भारत एक सेकुलर देश है. जहाँ हर धर्मो का सामान रूप से अधिकार दिया जाता (ऐसा कहा जाता है, हलाकि ऐसा होता नहीं ) . पहले मै ऐसा ही समझता था, वास्तव में सेकुलर की जगह शब्द "शेखुलर " इस्तमाल करना चाहिए, क्योकि ये देखने में आया है की हिंदू की मान हानि, धार्मिक भावना पे आघात हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता इन शेखुलर को . इस हिंदू बहुल देश में सारी बाते मुल्ले मौलवी तय करते हैं,
ये वही मुल्ले है जो हिंदू धर्म का मजाक बनाते हैं, मूर्ति पूजा का विरोध करते हैं, और वही इनसे जरा खतना और नसबंदी के बारे में पूछ लो तो बिदक जाते हैं. हमारी शेखुलर सरकार भी इन्ही की सुनती है, यदि भारत धर्म निरपेक्ष है तो :-
१.धर्म के आधार पे ९ % आरक्षण क्यों ??
२. यदि अल्प्शंख्यक के नाम पे तो सिर्फ मुसलमानों को क्यों ???
३. क्या अल्पसंख्यक सिर्फ मुसलमान हैं ???
४ . क्या सिख्ख , ईसाई और बूधिष्ठ भाई अल्पसंख्यक नहीं ??
५. अब यदि इस्लाम का अल्लाह मुसलमानों को सबकी भलाई करना सिखाता है तो क्यों कोई मुसलमान भाई सबको आरक्षण देने के लिए नहीं कहता ?????
६. क्या हर मुसलमान सिर्फ अपने मजहब के लिए सोचता है और दूसरे के लिए तब तक नहीं सोचेगा जब तक सामने वाला भी इस्लाम काबुल न कर ले ????
ये तो रही सरकार की बात जो सब कुछ जानते हुए भी अपने वोट के लिए राजनीति करती है और भारतीय कठमुल्ले उसका समर्थन करते हैं.
अब शलमान रश्दी भारत आने वाले हैं सो मुल्लो का फ़तवा जारी हो गया, की यदि रश्दी भारत आ गए तो गडबड होगा, सरकार अब सोच मे पड़ गयी है ,
मुझे समझ नहीं आता यह लोकतान्त्रिक सरकार है या लोकतंत्र के नाम पे तालिबानी सरकार.
भाई साहित्यियक सम्मेलन हैं उसमे कोई भी आ सकता है, हाँ तुम कठमुल्लो चाहो तो अपने मस्जिद में घुसने पे रोक सकते हो देश क्या सिर्फ तुम्हारे बाप का है जो बात बात पे फ़तवा जरी करते हो , बाकी जनता तो सुनना चाहती है उन्हें .
देश के "शेखुलर" अफजल गुरु के माफी के लिए हवा बनाते हैँ और रुश्दी जो एक बड़े भारतीय अतंराष्ट्रीय लेखक है उनको रोकती है ।
देश के "शेखुलर" अफजल गुरु के माफी के लिए हवा बनाते हैँ और रुश्दी जो एक बड़े भारतीय अतंराष्ट्रीय लेखक है उनको रोकती है ।
रही बात मुसलमानों धार्मिक भावनाओ को आहत करने की बात तो कठमुल्ले तो बात पे हिंदुओं और इस देश का अपमान करते हैं.
अभी कुछ देर पहले ही मेरे कार्यालय के दो मुसलमान भाईयों अरबाज़ और परवेज से चर्चा हुई, मैंने पूछा की आपलोगों के लिए राष्ट्र से बड़ा धर्म क्यों ?
अरबाज़ ने कहाँ कौन कहता है ????
मैंने की आपके मुल्ले खुद की वंदे मातरम मत कहो .
अरबाज़ ने कहा देश सिर्फ कठमुल्लो का ही नहीं हम मुस्लिम्स का भी है , मै नहीं मानता और कार्यालय में ही चार बार वंदे मातरम का नारा लगा दिया .
अब आईये दूसरे पे , परवेज ने कहा , हम नहीं कह सकते क्योंकि हमारे धर्म इजाजत नहीं देता , हमारा मजहब कहता है की इसमें पूजा की बू आती है, और हमने ऐसा कह दिया तो हम काफ़िर हो जायेंगे , और अल्लाह की नजरो में गिर जायेंगे.
मैंने कहा तो भाई तुम या तुम्हारे पूर्वज भी तो हिंदू थे तुम्हे इतना गुरेज क्यों ?? मुझे मेरे देश के हित में कोई
कुरआन की आयात पढ़ने के लिए बोले तो मै खुशी से पढ़ दूँगा , क्योकि मुझे इस्लाम से बुराई नहीं , लेकिन
इस्लामी वन्देमातरम बोल देगा तो क्या वो काफिर हो जायेगा ???....क्या अरबाज़ भाई काफ़िर हो गए ???
परवाज : भाई पूर्वज जरुर हिंदू थे थे लेकिन इस्लाम की अच्छाई को देखते हुए हमने इसे काबुल किया.
मैंने कहा तो क्या हिंदू धर्म खराब है ??
परवेज : हाँ , बहुत सी कुरीतियाँ है , ढकोसले हैं , इस्लाम निश्चित ही बेहतर है. इस्लाम में जादा शांति है.
मैंने कहा तब जहाँ इस देश में निम्न कोटि के धर्म वाले जादा है तुम यहाँ क्या कर रहे हो , जाओ पकिस्तान वहाँ इस महान धर्म को मनाने वाले जादा हैं . वैसे ये बताओ की इस्लामिक देश में सब आपस में ही खून खराबा क्यों करते हैं ?????
परवेज : मै यहाँ पैदा हुआ हूँ और ये मेरा भी देश है मै क्यों जाऊं ?? .. और इस्लामिक देश में भी अरबाज़ जैसे दोगले मुसलमान होंगे तो क्या लड़ाई न होगी धर्म की रक्षा के लिए .. ( यानि राष्ट्र कुछ नहीं है )
मैंने कहा " भाई जब तुम इस्लाम को अच्छा बता के धर्म बदल सकते हो तो देश क्यों नहीं ???? इस्लाम तुमने कुबूल ही इसलिए किया की ये जादा अच्छा है सो इसको मनाने वाले जिश देश में जितने जादा होंगे वो देश उतना ही अच्छा होगा जाहिर सी बात है अरब देश या पाकिस्तान या लीबिया टाइप में घुस जाओ ...
अब उसके पास जबाव नहीं था ... और अरबाज़ परवेज की बातों पे हस रहा था .
एक समय मैंने एक कविता लिखी थी :-
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है ,
करता लेता हूँ इबाबत जब कोई मस्जिद दीखता है ,
प्रेयर , करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है ,
स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है,
शायद यही है व्याख्या धर्म कि, जो ये अज्ञानी कर पाया,
ग्यानी हमें बनना नही , जिन्होंने धर्म भेद फैलाया,
सुना है ग्यानी आजकल , संसद में बैठते हैं,
धर्म को अधर्म बना, इस देश को डसते हैं ,
तो दोस्तों आप ही बताओ उन्हें ग्यानी कहूँ सांप,
जिनका काम है डसना उसको , जिसके आस्तीन में पलते हैं,
लेकिन अब कुछ ऐसा सोचता हूँ :-
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है ,
प्रेयर , करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है ,
स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है,
लेकिन जब भी कोई मस्जिद दीखता, दिल दहल सा जाता है .....
अब मै समझ नहीं पा रहा था , की ये देंन वास्तव में कठमुल्लो की है या इस धूर्त सरकार की ...और जो इसपे भी छुप्पी साध ले उसको क्या कहें ?? सेकुलर या शेखुलर ????
कमल (११ दिसंबर )
14 comments:
nice.... one , aap bebaak bolte hain...
इन बातों में क्या रखा है और किसका भला इन बातों से होने वाला है ?
वैसे आप ज़्यादा समज़दार हैं.
परंतु इस प्रकार उपहास से भरी पोस्ट लिखकर आप दूसरों को भी उकशा रहे हैं. इस तरह उत्तर और प्रति उत्तर का कभी ख़त्म न होने वाला सिलसिला शुरू हो जाता है.
जहां बहुत सी संस्कृतियों के लोग रहते हैं वहां दिलों में कुछ गुंजैश रखी जाए तभी देश में शांति रह सकती है ?
रही बात सेकुलरों की तो वे तो वंदे मातरम गाते हैं, उन्हें बुरा क्यों कहा जाए ?
अन्ना कांड में दुनिया जगत ने देख लियया कि नेशनलिस्ट भी गददारी कर गए.
ये सदा से ही गददार हैं, इन्होंने अंगरेजों से लड़ाई भी तो नहीं की और जिसने की वह माफ़ियां मांग तांग कर बाहर आ गया.
अब जिसे जो अच्छा लगे उसके तलुए चाटते रहो, एक दूसरे को बुरा न कहो.
बेकार में जी बुरे करने से क्या फ़ाएदा ?
मुल्ले यदि फ़तवा भी जारी करते हैं तो ठीक , हम सच लिख भी दें तो उकसाना ????? ये भी कुराना में लिखा है क्या , की मुसलमान कुछ भी करे उल्टा तो खुदा के नजदीक , लेकिन गैर मुसलमान सच भी कहे तो हराम ????
हाँ एक बात ने आप ने जरुर सही कही , गाँधी वादी नेता और इनके सेकुलरिस्म ने जरुर इस देश को खाया है ....
सादर ....
हाँ
कमल भाई ये शिया-सुन्नी आपस में लडते-मरते क्यों रहते है, सलमान रुशदी जैसे सच्चे साफ़ दिल वाले मुस्लमान को तो ये दोगले टाइप कटुवे गद्धार कहते है( जिसकी एक आँख फ़ूटी हो वो काना, दोनों आँख खराब हो तो अंधा, टाँग टूटी हो तो लंगडा कहलाता है उसी प्रकार जिसकी पैदा होते ही खाल काट दी जाती है वो कटुवा हो जाता है।) जिस प्रकार नई-नई मुस्लमानी अल्ला ही अल्ला पुकारती रहती है। उसी प्रकार ये नये-नये(मुगलों के समय के बने) कटुवे कुछ ज्यादा उछलते रहते है।
वैसे हमारे देश में कुछ सच्चे देशभक्त मुस्लमान भी है जिनके कारण भारत की कथित धर्मनिरपेक्षता अभी तक टिकी हुई है, नहीं तो जिस दिन सारे मुल्ले या सारे हिन्दू अपने अपने धर्म की रक्षा करने के लिये खडे हो गये तो उसी समय इस देश का बेडापार हो जायेगा, यानि आरपार हो जायेगा।
आपसे सहमत हू संदीप भाई , लेकिन ऐसे मुसलमानों को भी ये कठमुल्ले काफिर घोषित कर देते हैं ...
कुछ मुठी भर लोगो के उकसाने से कुछ नहीं होता हमे अपना नजरिया ठीक रखना होगा.
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है ,
करता लेता हूँ इबाबत जब कोई मस्जिद दीखता है ,
प्रेयर , करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है ,
स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है,
बहुत खूब......:)
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है, करता लेता हूँ इबाबत जब कोई मस्जिद दीखता है,
प्रेयर, करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है, स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है !!
बहुत खूब..:)
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है ,करता लेता हूँ इबाबत जब कोई मस्जिद दीखता है ,प्रेयर , करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है ,स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है !!
बहुत खूब..:)
लेकिन अब कुछ ऐसा सोचता हूँ :-
झुक जाता है सर मेरा, जब कोई मंदिर दीखता है ,
प्रेयर , करके इसा की, कुछ और आनंद ही आता है ,
स्वर्ण मंदिर देख, सर नतमस्तक हो जाता है,
लेकिन जब भी कोई मस्जिद दीखता, दिल दहल सा जाता है .....
kamal ki kalam .ka kamaal ...ye anti virus lagata hai ki secular hai..ya chadam bhesh main koie desh ka gaddaar hai.....
jai baba banaras.....
इन सबकी परवाह कौन करता है कौशल जी :) , ..इनका तो काम ही है लोगो को बरगलाना ...
वास्तविकता यही है कि भारत को धर्मनिरपेक्ष कहने से भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता, चाहे संविधान में लिखा हो। जबतक इस देश के कानून सभी धर्मों के लिये एक जैसे नहीं होंगें। और ऐसा राजनीति करने नहीं देगी।
प्रणाम स्वीकार करें
सादर प्रणाम सोहेल जी ,
यही तो विद्माबना है इस देश की , कुछ कठमुल्लों ने पूरी एक कौम को बदनाम कर रखा है राज्नेतावों के इशारे पे , और इन कठमुल्लों को आईना दिखाओ तो नाराज हो ते है , अपने उन कठमुल्लों को समझाने की कोशिश नहीं करते की दुसरे धर्म की इज्जत करने से खुद धर्म में भी बरक्कत होगी ... आप दुसरे के संस्कार और धर्म पे चोट करोगे तो जो सेकुलर होगा हो बोलेगा ही , हाँ जो शेखुलर होगा उसका पता नहीं , इसे लोगो को तो देश जानता है .. :)
सादर ,
Post a Comment